स्टॉक फ्यूचर की कॉल्स कल के लिए
BUY DLF 2 LOTS ABOVE 354 TG 357 /360 SL 350
BUY JUBILANT FOOD 2 LOTS ABOVE 608 TG 614/618 SL 605
विदेशी बाजारों के निगेटिव ट्रेंड के दबाव में घरेलू बाजार में भी लगातार गिरावट जारी है. पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स में 3000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के बाद आज बुधवार को लगातार छठे दिन भी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नुकसान की राह पर हैं. लगभग सभी बड़ी कंपनियों के शेयरो में गिरावट के चलते दोनों प्रमुख सूचकांक आज भी गिरकर बंद हुए. इससे पहले दिन के कारोबार में आज बाजार काफी वोलेटाइल रहा.. कारोबार के दौरान एक समय बाजार ने सारी गिरावट रिकवर कर ली थी और फायदे में आ गया था, लेकिन अंतिम समय में तेज बिकवाली के प्रेशर में इंडेक्स फिर से बिखर गए. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 57,213 अंक का हाई लेवल और 56,485.67 अंक का लो लेवल छुआ. अंतत: सेंसेक्स 509.24 अंक गिरकर 56,598 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 148.80 अंक टूटकर 16,858.60 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में 18 के शेयरों में गिरावट आई, जबकि बाकी 12 के शेयर फायदे में रहे. सबसे ज्यादा 2.97 फीसदी की गिरावट आईटीसी में आई. एक्सिस बैंक का स्टॉक 2.84 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2.64 फीसदी टाटा स्टील 2.41 फीसदी, इंडसइंड बैंक का 2.07 फीसदी, एसबीआई का 2.04 फीसदी और एचडीएफसी का 2.02 फीसदी के नुकसान में रहा.
NIFTY SUPPORT :- 16752, 16715 , 16677
NIFTY RESISTANCE :- 16969 , 17040 ,17111
हमारे लाइव कॉल्स पर ट्रेड करने के लिए कॉल या व्हाट्सप्प करे 9039000614 पर
No comments:
Post a Comment