हमारे लाइव कॉल्स पर ट्रेड करने के लिए कॉल या व्हाट्सप्प करे 9039000614 पर
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 442.65 अंक (0.75 %) चढ़कर 59,245.98 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 126.35 अंक यानी 0.72 % बढ़कर 17,665.80 के स्तर पर पहुंच गया। इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख वैश्विक रुझानों, विदेशी कोषों की आवक और क्रूड ऑयल की कीमत में उतार-चढ़ाव से तय होगा। बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05% लुढ़क गया था।
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 442.65 अंक (0.75 %) चढ़कर 59,245.98 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 126.35 अंक यानी 0.72 % बढ़कर 17,665.80 के स्तर पर पहुंच गया। इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख वैश्विक रुझानों, विदेशी कोषों की आवक और क्रूड ऑयल की कीमत में उतार-चढ़ाव से तय होगा। बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30.54 अंक या 0.05% लुढ़क गया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड दिग्गज कंपनियों में से आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के अलावा सभी कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। इनमें सन फार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टाइटन, एसबीआई, आदि शामिल हैं।
NIFTY SUPOORT :- 17575 , 17531 , 17486
NIFTY RESISTANCE :- 17717, 17745 , 17772
NIFTY RESISTANCE :- 17717, 17745 , 17772
No comments:
Post a Comment